What is SEO (Search Engine Optimization)? SEO क्या है?

What is SEO (Search Engine Optimization)? SEO क्या है?


SEO क्या है, अगर आप इसके बारे में और जानकारी चाहते है, तो इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़े।

हर ब्लॉगर चाहता है कि वो ऐसे ब्लॉग पोस्ट करें, कि उसका ब्लॉग जल्द ही फेमस हो जाये और उस ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक जनरेट हो और वो अच्छा खासा पैसा भी कमाने लगे। 

अब आपके दिमाग में एक घंटी बजी होगी ये ट्रैफिक क्या है? ये कहाँ से मिलेगा या कहां से आएगा?

इसका जवाब है गूगल (गूगल ) से, जी हां गूगल (गूगल ) से,  गूगल से कैसे?

गूगल  (Google) क्या है?

गूगल एक सर्च इंजन है, जो आपको किसी भी प्रक्रार की जानकारी सर्च करने में आपकी हेल्प करता है। 

जब आप कोई इनफार्मेशन सर्च करते हो या कवेरी करते हो, तो गूगल आपको अलग-अलग वेबसाइट पर लेकर जाता है, उसके बाद जब आप किसी एक साइट पर जाते हो तो वहां पर आपकी कवेरी का सही जवाब मिलता है और आप उस वेबसाइट टाइम लगाते हो, वही से वेबसाइट पर ट्रैफिक जनरेट होता है। 

ट्रैफिक जनरेट होने पर ही हमारी इनकम या कह सकते हो की ऑनलाइन इनकम (Online Income) जनरेट होती है। 

जो लोग नये है उनके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि SEO क्यों करते है?

जब हम कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है, तो वो ब्लॉग या वेबसाइट यूजर तक पहुचनी भी तो चाहिए,  जब तक वेबसाइट पर यूजर नहीं आएगा तो वेबसाइट पर भी ट्रैफिक नहीं आएगा,  इसलिए हम SEO करते है।

SEO के बारे में जानने से पहले हम बात करते डिजिटल मार्केटिंग की।

What is Degital Marketing? डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल साधनों से हम अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग करते है या मार्केटिंग  का जो प्रोसेस होता है उसको हम डिजिटल मार्केटिंग कहते है। 

अब बात करते है SEO की। 

What is Search Engine Optimization? SEO क्या है?

SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसी तकनीक है जिसकी सहायता से हम  किसी ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन (Search Engine) के पहले पेज पर ला सके या पहले पेज पर रैंक करा सके, ताकि हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ऑर्गैनिक ट्रैफिक (Organic raffic) आ सके।  SEO (Search Engine Optimization) कहलाता है।

(Search Engine) सर्च इंजन को आप एक टूल या सॉफ्टवेयर कह सकते है, जो यूजर्स को सर्च इंजन  (Search Engine) से उनकी जानकारी सर्च करने में मदद करता है, जो यूजर सर्च करना चाहता है।

ये कुछ सर्च इंजन है जो पूरे विश्व में यूज़ किये जाते है।

Search Engine (सर्च इंजन)

1. Google

2. Bing

3. Baidu

4. Yahoo!

5. Yandex

6. Ask

7. DuckDuckGo

8. Naver

SEO (Search Engine Optimization) 3 प्रकार का होता है।

1. On-Page SEO

2. Off-Page SEO

3. Technical SEO

Comments