Posts

What is SEO (Search Engine Optimization)? SEO क्या है?

What is SEO (Search Engine Optimization)? SEO क्या है? SEO क्या है, अगर आप इसके बारे में और जानकारी चाहते है, तो इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़े। हर ब्लॉगर चाहता है कि वो ऐसे ब्लॉग पोस्ट करें, कि उसका ब्लॉग जल्द ही फेमस हो जाये और उस ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक जनरेट हो और वो अच्छा खासा पैसा भी कमाने लगे।  अब आपके दिमाग में एक घंटी बजी होगी ये ट्रैफिक क्या है? ये कहाँ से मिलेगा या कहां से आएगा? इसका जवाब है गूगल (गूगल ) से, जी हां गूगल (गूगल ) से,  गूगल से कैसे? गूगल  (Google) क्या है? गूगल एक सर्च इंजन है, जो आपको किसी भी प्रक्रार की जानकारी सर्च करने में आपकी हेल्प करता है।  जब आप कोई इनफार्मेशन सर्च करते हो या कवेरी करते हो, तो गूगल आपको अलग-अलग वेबसाइट पर लेकर जाता है, उसके बाद जब आप किसी एक साइट पर जाते हो तो वहां पर आपकी कवेरी का सही जवाब मिलता है और आप उस वेबसाइट टाइम लगाते हो, वही से वेबसाइट पर ट्रैफिक जनरेट होता है।  ट्रैफिक जनरेट होने पर ही हमारी इनकम या कह सकते हो की ऑनलाइन इनकम (Online Income) जनरेट होती है।  जो लोग नये है उनके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि SEO क्यों करते